January 19, 2025
National

10 साल के प्रयासों का सफल परिणाम है पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे की नई रिपोर्ट : गोपाल कृष्ण अग्रवाल

The new report of Periodic Labor Force Survey is the successful result of 10 years of efforts: Gopal Krishna Aggarwal

नई दिल्ली, 26 सितंबर । देश में रोजगार के आंकड़ों पर पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (पीएलएफएस) की नई रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि पिछले एक साल में महिला वर्करों की संख्या में करीब 5% की बढ़ोतरी हुई है। इस रिपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “रोजगार की समस्या देश के लिए एक बड़ी चुनौती है और प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारा जो तीसरा टर्म होगा, उसमें सभी चुनौतियों को खत्म करेंगे और देश को आगे आर्थिक रूप से ‘मां शक्ति’ के रूप में खड़ा करने का काम करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले 10 साल के प्रयासों का भी सफल परिणाम यह है कि आज पीएलएफएस की रोजगार को लेकर जो रिपोर्ट आई है, वह बहुत ही सुखद है, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री के सफल प्रयास दिखाई दे रहे हैं। इस रिपोर्ट में बेरोजगारी को लेकर कोई भी बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गई है। साथ ही देश में महिला वर्करों की हिस्सेदारी में भी इजाफा हुआ है।”

गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा, “अगर महिला सशक्त होती हैं तो आर्थिक रूप से उनका विकास होगा। वह देश के विकास के लिए बहुत मायने रखती हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि महिलाओं की भागेदारी 41.1 फीसदी हो गई है। वहीं, पुरुषों की भागीदारी भी बढ़ी है, जो 78.1 के आसपास पहुंच गई है।”

भाजपा नेता ने मेक इन इंडिया अभियान के 10 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “साल 2014 में लॉन्च हुए मेक इन इंडिया अभियान को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। इसके तहते पीएम मोदी ने अलग-अलग सेक्टरों को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किए थे, चाहे वह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर हो या भारत में इन्वेस्टमेंट लाना हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मोबाइल इंडस्ट्री हो। हर सेक्टर को बढ़ावा देने का काम किया गया, जिसका प्रभाव हर एक क्षेत्र में दिखाई भी दे रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि हमारे सामने इस समय रोजगार को पैदा करने की एक बड़ी चुनौती है। सरकार इस चीज पर मिशन मोड के साथ काम कर रही है, जो पद खाली पड़े हैं, उन्हें भरने का काम भी किया जा रहा है।

Leave feedback about this

  • Service