N1Live Haryana चुनाव के बाद पार्टी हाईकमान करेगा मुख्यमंत्री का फैसला : कुमारी शैलजा
Haryana National

चुनाव के बाद पार्टी हाईकमान करेगा मुख्यमंत्री का फैसला : कुमारी शैलजा

The party high command will decide on the Chief Minister after the elections: Kumari Shailaja

अंबाला, 29 सितंबर । हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनाव में प्रचार व जनसंपर्क अभ‍ियान तेज कर द‍िया है। रविवार को उन्‍होंने अंबाला कैंट के कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर सिंह परी के पक्ष में प्रचार किया।

पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के दौरान कुमारी शैलजा ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस की हवा है और हमारी सरकार बनने जा रही है। लोकसभा चुनाव में भी प्रचार के लिए अंबाला आई थी, उस समय हमने सिरसा और अंबाला दोनों सीटों पर जीत दर्ज की। अब विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आई हूं, यह परिवर्तन का समय है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बननी तय है।

कुमारी शैलजा ने कहा कि अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर सिंह परी ने बहुत मेहनत की है। सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जब हम प्रदर्शन करते थे, तो ये उनमे अग्रणी होते थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को राहुल गांधी का भी दौरा है।

परिवारवाद के मुद्दे पर कुमारी शैलजा ने कहा कि नैतिकता के आधार पर ये गलत है। लोगों की आंखों में धूल झोंकने की बात है, हम इससे किनारा करते हैं।

हरियाणा में कांग्रेस को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी, इस सवाल के जवाब में कुमारी शैलजा ने कहा कि दिन प्रतिदिन कांग्रेस के पक्ष में सीटों की संख्या बढ़ती जा रही है। कुल 90 विधानसभा सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं। 89 पर कांग्रेस और एक पर हमारे कम्युनिस्ट साथी लड़ रहे हैं।

भाजपा, कुमारी शैलजा की कांग्रेस पार्टी से नाराजगी की बात कर रही है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले अपना घर संभाल ले। जहां तक कांग्रेस की बात है, वो हमारी अंदरूनी बात है।

पत्रकारों से बात के दौरान उन्होंने साफ किया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद पार्टी का हाईकमान करेगा।

बता दें कि हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों ने अपना अभियान तेज कर दिया है। सूबे में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है। वहीं, सभी के नतीजे आठ अक्टूबर को सामने आएंगे।

Exit mobile version