February 2, 2025
National

बैंक का सर्वर हैक करके 16 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला गिरफ्तार

The person who cheated more than Rs 16 crore by hacking the bank server arrested

नोएडा, 9 अगस्त । नोएडा पुलिस ने बैंक का सर्वर हैक करके एक बड़ी धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हर्ष बंसल पर नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक करके 16 करोड़ 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि यह धोखाधड़ी कई फर्जी खातों के माध्यम से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के भाई के कार्यालय को सील कर दिया है और कई खातों में लगभग 2 करोड़ 8 हजार रुपये फ्रीज कर दिए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा में नैनीताल बैंक में 16 करोड़ 95 लाख की ठगी के मामले में आरोपी हर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कर्ज में डूबे आरोपी हर्ष ने बड़े भाई शुभम बंसल के साथ ठगी को अंजाम दिया था। उसका भाई शुभम बंसल पेशे से सीए है। हर्ष ने अपने भाई शुभम बंसल और अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी का प्लान बनाया था। इस ठगी में हर्ष को महज 6 लाख रुपए का हिस्सा मिला था।

नोएडा के साइबर क्राइम थाने ने लोहा मंडी गाजियाबाद में बने शुभम एंड एसोसिएट्स ऑफिस को सील कर दिया है और अब तक 2 करोड़ 8 हजार रुपए खातों में फ्रीज कराए गए हैं। इस ठगी के मामले की रिपोर्ट 10 जुलाई को दर्ज करवाई गई थी।

शिकायत में बताया गया था कि अज्ञात द्वारा सेक्टर 62 स्थित रीजनल कार्यालय के सर्वर को हैक करके नैनीताल बैंक के पूल एकाउन्टस से 16 करोड़ 95 लाख रुपये विभिन्न बैक खातों में ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस ने जब गाजियाबाद से हर्ष को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में पता चला कि हर्ष और उसके दोस्त संजय कुमार को पैसे की जरूरत थी। इन्होंने शुभम बंसल और अन्य साथियों के साथ यह प्लान बनाया कि कुछ फर्जी फर्म खोलकर उनके नाम से करंट एकाउंट खुलवाकर नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक करके रुपये ट्रान्सफर किया जाए।

Leave feedback about this

  • Service