नई दिल्ली, 4 अक्टूबर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने 100 दिनों में जो कीर्तिमान स्थापित किया है वह अद्वितीय है।
उन्होंने कहा, हर क्षेत्र में हर किसी के लिए राहुल गांधी आवाज बनकर उभरे हैं। राहुल गांधी की सड़क से लेकर सदन तक उपस्थिति दिखी है। उन्होंने हर उस मुद्दे को छुआ है जो देश के लोगों के लिए हितकारी है। वहीं, केंद्र सरकार 100 दिन में सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हुए दिखाई दिए। 100 दिन में देश आगे नहीं बढ़ा है। 100 दिनों में बांटने की राजनीति ही की गई।
किसानों के लिए केंद्र सरकार ने दो नई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। इस पर जब कांग्रेस नेता से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, यह झूठे जुमले हैं। 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा सहित कई घोषणाएं की गई थीं। वह सिर्फ झूठे सपने दिखा सकते हैं। धरातल पर कुछ भी देखने को नहीं मिलता है। 11 साल में किसकी हालत सुधारने का काम केंद्र सरकार ने किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें किसानों को व्यापक स्तर पर लाभ पहुंचाने के मकसद से दो योजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई। पहली पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और दूसरी कृषि उन्नति योजना। केंद्र सरकार ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए 1,321 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है।
सरकार ने विश्वास जताया है कि इन दोनों ही योजनाओं के लागू होने से किसानों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत ज्यादा फायदा पहुंचेगा।
इसके अलावा, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल को भी मंजूरी दी गई है। जिसके लिए सरकार की तरफ से 10 हजार 103 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, सरकार ने खाद्य तेलों को भी मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने 2031 तक खाद्य तेल का प्रोडक्शन 20.2 मिलियन टन बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। केंद्र सरकार ने बैठक में विश्वास जताया है कि इन सभी परियोजनाओं को जमीन पर उतारने से किसानों को लाभ पहुंचेगा।
Leave feedback about this