N1Live National विपक्ष जो ‘रेवड़ी’ बांटने की घोषणा कर रहा है, वह एनडीए सरकार सम्मान के साथ देगी : दिलीप जायसवाल
National

विपक्ष जो ‘रेवड़ी’ बांटने की घोषणा कर रहा है, वह एनडीए सरकार सम्मान के साथ देगी : दिलीप जायसवाल

The 'rewadi' that the opposition is announcing to distribute will be given by the NDA government with respect: Dilip Jaiswal

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष जिस तरह की राजनीति कर रहा है, उसे जनता पसंद नहीं करती है। पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली औपचारिक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि विपक्ष जो वादे कर रहा है, उसके जवाब के लिए एनडीए तैयार है। उन्होंने कहा कि इन झूठे वादों की बजाय “सिर्फ मोदी की गारंटी चलेगी”।

दिलीप जायसवाल ने छत्तीसगढ़ और दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में भी जो मुफ्त में देने की बात विपक्ष कर रहा है, वही बात एनडीए सम्मान के साथ देने की बात करेगी। आज राजनीति सिर्फ एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी तक सीमित रह गई है। विपक्ष तो भाषा की मर्यादा पार कर जा रहा है। विपक्ष लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रहा है। एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में जिस तरह युवाओं का हुजूम उमड़ रहा है, उससे विपक्ष हताश है।

बिना किसी के नाम लिए उन्होंने कहा कि पहले छह से आठ घंटे ही बिजली रहती थी। आज भी जब विपक्ष लालटेन की बात कर रहा है तो सोच सकते हैं कि वह कैसे विकास की बात कर रहा है। विपक्ष युवाओं की बात कर रहा है, लेकिन जब युवा भविष्य के लिए प्रतिस्पर्धा की ओर बढ़ रहे हों और आपका इतिहास चरवाहा विद्यालय का हो, तो प्रदेश के युवा कैसे विश्वास करें?

उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के नेता दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसा बनना चाहते हैं। उन्होंने बिहार के लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि उनकी अपेक्षाओं पर नीतीश कुमार ही खरे उतरेंगे।

भाजपा नेता ने कहा, “जो गाल बजाने का काम करते हैं, वे कभी सत्ता में नहीं आने वाले हैं। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, जो मुद्दा लाए, वह फेल हो गया। विपक्ष के 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति बनाने की घोषणा को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वे पहले अपने दल में समाजवाद और 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू कर लें। उनके राज्यसभा सदस्य शायद हरियाणा के हैं। वे पहले अपने परिवार से निकलें।

उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन महापर्व समाप्त चुका है। बिहार में करीब 60 लाख प्राथमिक सदस्य बनाए गए हैं। वहीं, मंडलों की संख्या 1,137 से बढ़ाकर 1,422 हो चुकी है, ताकि हम आसानी से बूथों तक पहुंच सकें और उसे मजबूत कर सकें। इसके अलावा संगठन जिला बढ़ाकर 52 कर दिया गया है। यही नहीं, करीब 1.50 लाख सक्रिय सदस्य बने हैं। इन्हीं कार्यकर्ताओं के भरोसे हम मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेंगे और विजयी होंगे।

दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि आज बिहार में माहौल बदल गया है। कार्यकर्ताओं में सकारात्मक जोश आया है, जो बिहार को विकसित बनाएगा।

Exit mobile version