N1Live National शत-प्रतिशत तथ्यों पर आधारित है ‘द साबरमती रिपोर्ट’ : एकता कपूर
National

शत-प्रतिशत तथ्यों पर आधारित है ‘द साबरमती रिपोर्ट’ : एकता कपूर

'The Sabarmati Report' is based on 100% facts: Ekta Kapoor

रायपुर, 22 नवंबर हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर निर्माता एकता कपूर ने गुरुवार को कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है।

एकता कपूर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ गुरुवार को यहां थी। उन्होंने फिल्म पर उठ रहे सवाल पर कहा, “यह फिल्म 100 फीसदी फैक्ट पर आधारित है। हमने दो-तीन कैरेक्टर को मिलाकर एक कैरेक्टर बनाया है। फिल्म में दिखाई गई अधिकतर घटनाएं सत्य पर आधारित हैं।”

गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग को दुर्घटना बताया गया था। लेकिन, हकीकत कुछ और ही थी।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मीडिया को भी यह फिल्म देखनी चाहिए। इस फिल्म में आपको सत्य घटना दिखाई देगी। इस फिल्म में सच्ची पत्रकारिता की बात दिखेगी।”

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णु देव ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने मैग्नेटो मॉल जाएंगे।

छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश ने भी इसे टैक्स फ्री कर दिया है। हाल ही में फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था।

उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान सरकार ने भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया है। राजस्थान सरकार की ओर से इस बारे में जानकारी साझा की गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का निर्णय किया है।

Exit mobile version