March 31, 2025
Himachal

हिमाचल में कोरोना की रफतार पर लगी लगाम

हिमाचल, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कुछ कमी आई है। लेकिन संक्रमितों की मौत के आंकड़े ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना से रविवार को हिमाचल के शिमला में 60 वर्षीय और कांगड़ा में 78 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। अब तक प्रदेश में 4171 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना जांच के लिए 1345 सैंपल लिए गए, जिसमें से 50 पाजिटिव आए। 103 लोग स्वस्थ भी हुए। कोरोना संक्रमण दर 5.57 से कम होकर 3.71 प्रतिशत हो गई है। एक्टिव केस कम होकर 1821 रह गए हैं। कांगड़ा में 12, सोलन में नौ, मंडी में सात, शिमला में छह, हमीरपुर व सिरमौर में पांच-पांच, बिलासपुर व चंबा में तीन-तीन नए मामले आए हैं।

Leave feedback about this

  • Service