August 9, 2025
Entertainment

‘स्पेशल ऑप्स 2’ की शूटिंग के दौरान मौसम ने किया परेशान, नीरज पांडे ने किए कई खुलासे

The weather troubled him during the shooting of ‘Special Ops 2’, Neeraj Pandey made many revelations

मशहूर फिल्म निर्देशक नीरज पांडे अपकमिंग वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने शूटिंग के अप्रत्याशित मौसम से जूझने के अनुभव शेयर किए।

आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में निर्देशक ने बताया कि अप्रत्याशित मौसम ने उनकी टीम के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर दी थीं। नीरज ने बताया कि बार-बार बदलते मौसम के कारण शूटिंग शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा और कई बार अंतिम समय में लोकेशन बदलनी पड़ी।

जब निर्देशक से पूछा गया, “आईएएनएस से बातचीत में नीरज ने कहा, ‘मौसम का मिजाज समझना आसान नहीं होता। कई बार हमें शेड्यूल में बदलाव करना पड़ता है। हम मौसम का अनुमान लगाने के लिए ऐप्स का सहारा लेते हैं। अगर बारिश की संभावना हो, तो हम उस दिन आउटडोर की बजाय इंडोर शूटिंग प्लान करते हैं।’ ”

उन्होंने आगे बताया, “कभी-कभी बारिश के कारण 2-3 घंटे का समय बर्बाद हो जाता है। ऐसे में हमें तेजी से काम करके खोए हुए समय की भरपाई करनी पड़ती है। यह एक थ्रिलर सीरीज की शूटिंग के साथ-साथ एक और थ्रिलर जैसा अनुभव होता है।”

निर्देशक ने यह भी बताया कि ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की शूटिंग कई देशों में करना आसान नहीं था। अलग-अलग देशों की लोकेशनों ने सीरीज़ को देखने में जरूर शानदार बना दिया, लेकिन नीरज पांडे ने माना कि इतने बड़े लेवल पर काम करना काफी मुश्किल था। इसके लिए बहुत ज्यादा प्लानिंग और टीम के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत होती है।

निर्देशक ने कहा, “असल में अगर आप कहानी को ध्यान से देखें, तो समझ आएगा कि डॉक्टर भार्गव, जिनका अपहरण होता है, उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। इसलिए स्क्रिप्ट में यह सब पहले से ही था। लेकिन इतने सारे अलग-अलग जगहों पर शूट करना बहुत ही मुश्किल और झंझट भरा काम होता है।”

नीरज ने आगे कहा, “हमारी टीम बहुत शानदार थी। चाहे लोकेशन बुडापेस्ट हो या जॉर्जिया, हमारी लोकल प्रोडक्शन ने शानदार काम किया। हमें सारी शूटिंग दो से ढाई महीने पहले से प्लान करनी पड़ती थी। जैसे कि इस तारीख को हमें यहां शूट करना है, फिर तीन दिन के लिए बुडापेस्ट में रहना है, फिर वहां से फ्लाइट लेकर बटुमी जाना है, वहां चार दिन की तैयारी करनी है और फिर दो दिन शूटिंग करनी है। तो इस तरह सब कुछ बहुत ही समय के हिसाब से, एकदम घड़ी की तरह चलाना पड़ता है ताकि पूरा काम सही तरीके से हो सके। वरना अगर एक दिन की शूटिंग भी मिस हो गई, तो पूरा प्लान बिगड़ जाता है।”

जासूसी थ्रिलर सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ 18 जुलाई 2025 को जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुई है।

Leave feedback about this

  • Service