N1Live National पूरी दुनिया ग्लोबल विलेज है, चाहें जहां बोलो हर जगह फैल जाता है : नसीर हुसैन
National

पूरी दुनिया ग्लोबल विलेज है, चाहें जहां बोलो हर जगह फैल जाता है : नसीर हुसैन

The whole world is a global village, wherever you say it, it spreads everywhere: Naseer Hussain

नई दिल्ली, 10 सितंबर । अमेरिका के टेक्सास में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाजपा और आरएसएस पर दिए बयान पर भाजपा के नेताओं आपत्ति जताई। इस पर कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन ने भाजपा पर पलटवार किया है।

सैयद नसीर हुसैन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “बाहर जाकर बात करने की रिवायत पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी। अगर वो याद कर लें कि कनाडा, कोरिया, फ्रांस, स्पेन, यूएस, यूके और दुबई जाकर उन्होंने प्रीवियस गवर्नमेंट, विपक्षी पार्टियों, अलग अलग राजनेताओं पर जो आरोप लगाए थे। विपक्षी पार्टियां भाजपा की ओर से लगाए गए आरोप का जवाब तो देंगी ही। उनके कार्यकाल के बारे में बात तो करेंगी ही।

उन्होंने आगे कहा कि आज पूरी दुनिया एक ग्लोबल विलेज है। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बहुत पास ट्रेवल करती है। आप हिंदुस्तान के संसद में बोलें या बाहर बोलें या फिर दुनिया के किसी भी गांव में बोलें, ऑनलाइन हर चीज हर जगह पहुंच जाती है। राहुल गांधी जो कह रहे हैं उस पर भाजपा को अपनी बात रखनी चाहिए, अपनी सफाई देनी चाहिए। अपने विरोधियों को देशद्रोही बोलना, भाजपा नेताओं को शोभा नहीं देता है।

इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी के सिखों की पगड़ी वाले बयान का बचाव करते हुए कहा, “जिस तरह के बिल वो लाए हैं, 2014 से अब तक ऐसा कौन सा सेक्टर है, जहां पर उन्होंने अच्छा काम किया है। एग्रीकल्चर सेक्टर, प्रोडक्शन हर साल कम होता जा रहा है। एक्सपोर्ट्स कम होते जा रहे हैं। इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन कम होता जा रहा है।

नौकरियां नहीं मिल रही हैं। दिन प्रतिदिन अलग-अलग सेक्टर में पैसा कम किया जा रहा है। कोई डेवलपमेंट एक्टिविटी नहीं हो रही है। जितनी पब्लिक सेक्टर एक्टिविटी थीं, उनको अपने दोस्तों को बेचा जा रहा है। सिर्फ धर्म के नाम पर बिल को लाकर राजनीति की जा रही है। वक्फ बिल पर भी वही हो रहा है।

सबसे पहले इन्होंने वक्फ बोर्ड पर झूठ फैलाया। उसी झूठ के दम पर यह लोग देश में राजनीति कर रहे हैं। ये धीरे- धीरे सबके साथ होगा। आज मुसलमानों को विलेन बनाया जा रहा है, कल सिखों के साथ यही होगा। उसके बाद मनुस्मृति लागू करने की कोशिश करेंगे।

Exit mobile version