April 19, 2025
Entertainment

अदिति और सिद्धार्थ के लिए ‘मैजिकल’ रहा साल, खास अंदाज में कहा- ‘थैंक्यू’

The year was ‘magical’ for Aditi and Siddharth, said in a special way – ‘Thank you’

मुंबई, 2 नवंबर । साउथ के साथ बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं। सितारों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मैजिकल ईयर की झलक दिखाई है।

“हीरामंडी: द डायमंड बाजार” की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्रान पर मैजिकल ईयर की तस्वीरें शेयर कर झलक दिखाई है। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हमारे विवाह समारोहों के जश्न में हमें अपने पिता-माता, हमारे गुरुओं और सलाहकारों का आशीर्वाद और प्यार मिला। इन लोगों ने न केवल हमें बढ़ते देखा है, बल्कि हमारे जीवन में हमारी तरक्की का वह कारण भी बने। शादी में ऐसे खास लोगों की मौजूदगी हमारे लिए खास रही।”

इसके साथ अभिनेत्री ने परिवारजनों और दोस्तों के नाम को लिखकर धन्यवाद भी दिया। उन्होंने लिखा हमारे प्यारे मणि सर और हसीनी मैम, लीला अक्का, कमल सर, रंजिनी आंटी और मनियन अंकल, सुधा और जयेंद्र। नामों की लंबी लिस्ट के साथ अभिनेत्री ने आगे लिखा “हम अभी खत्म नहीं हुए हैं!”

साल को मैजिकल बताते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा इस शानदार और कभी ना भूल पाने वाले वर्ष के समाप्त होने से पहले हमारे पास शेयर करने के लिए जादू और प्यार है।

अभिनेत्री ने आगे कहा, तब तक श्रीमती और श्री अदु सिद्धू (अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ) की ओर से दीपावली की शुभकामनाएं। आप सभी को धन्यवाद।“

सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल 16 सितंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे। अभिनेत्री ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को चौंका दिया था। अदिति और सिद्धार्थ ने वानापार्थी स्थित 400 साल पुराने श्री रंगनायक स्वामी मंदिर में शादी की थी।

Leave feedback about this

  • Service