N1Live National बिहार में सामाजिक, राजनीतिक सद्भाव बिगाड़ने की हो रही साजिश : जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार
National

बिहार में सामाजिक, राजनीतिक सद्भाव बिगाड़ने की हो रही साजिश : जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार

There is a conspiracy to disturb the social and political harmony in Bihar: JDU spokesperson Neeraj Kumar

बिहार विधानसभा चुनाव में कल यानी शुक्रवार को मतगणना होनी है। इससे पूर्व राजद द्वारा कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार को फेसबुक लाइव आकर कहा कि बिहार में सामाजिक, राजनीतिक सद्भाव बिगाड़ने की बड़ी साजिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम जो भी आए, यह तो ईवीएम में कैद है। उन्होंने राजद द्वारा सत्ता के प्रबंधन से 2020 का चुनाव जीतने के आरोपों पर कहा कि 2020 के चुनाव में मटिहानी से एनडीए का उम्मीदवार 333 वोट, डिहरी में 464 वोट, कुड़नी में 712 वोट, बखरी से 777 वोट से हम चुनाव हारे। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि तब प्रबंधन कर क्यों नहीं चुनाव जीता दिया?

उन्होंने कहा, ” उस समय भी एनडीए की सरकार थी। जब हम कम वोट से जीते, तो प्रबंधन कर चुनाव जीत लिया? कैसे कुतर्क दिए जा रहे हैं?”

उन्होंने राजद के वज्र ग्रह के आरोप को नकारते हुए कहा कि भ्रम फैलाया जा रहा है। राजद के उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि कह रहे हैं कि गड़बड़ी नहीं हुई है और तेजस्वी यादव खेल खेल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे अपनी नाकामी को दूसरों के माथे डालना चाहते हैं।

जदयू नेता ने कहा कि 2019 में हारे, 2020 में भी हारे और 2024 में हारे। लगातार हार की कवायद है। संकट आपके (तेजस्वी) नेतृत्व पर है, इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि सच को कबूल करना चाहिए। बिहार लोकतंत्र की जननी है।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में कहीं पुनर्मतदान की मांग नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह आरोप फैलाकर सनसनी नहीं फैलाएं। उन्होंने तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार से भी सीखने की सलाह दी और कहा कि हम चुनाव भी हारे तो किसी पर ठीकरा नहीं फोड़ा। बिहार में कानून का राज है और यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी भी है।

Exit mobile version