January 24, 2025
National

पीएम मोदी के औरंगाबाद आने को लेकर लोगों में खासा उत्साह, सभास्थल पर महिलाओं, युवाओं की उमड़ी भीड़

There is a lot of enthusiasm among the people about the arrival of PM Modi in Aurangabad, a crowd of women and youth gathered at the meeting place.

औरंगाबाद (बिहार), 2 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के एकदिवसीय दौरे पर हैं। मोदी औरंगाबाद और बेगूसराय में करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के औरंगाबाद आने को लेकर लोगों में खासकर महिलाओं में खासा उत्साह है। बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंची हैं।

कार्यक्रम स्थल पर उत्साहित महिलाओं ने कहा कि वे प्रधानमंत्री के महिलाओं के लखपति दीदी बनाने की योजना को लेकर उनकी बातों को सुनने आई हैं।

युवा भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं और उनमें उत्साह चरम पर है और ‘अबकी बार 400 पार’ तथा ‘मोदी मोदी’ के नारे लगा कर पूरे कार्यक्रम स्थल को मोदीमय कर दिया।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

प्रदेश में एनडीए सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का ये बिहार का पहला दौरा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे। गया से ही हेलिकॉप्टर से मोदी और नीतीश औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे। औरंगाबाद से फिर दोनों बेगूसराय जाएंगे।

Leave feedback about this

  • Service