N1Live National छत्तीसगढ़ में आज उद्योग को लेकर सकारात्मक माहौल : वन मंत्री केदार कश्यप
National

छत्तीसगढ़ में आज उद्योग को लेकर सकारात्मक माहौल : वन मंत्री केदार कश्यप

There is a positive atmosphere regarding industry in Chhattisgarh today: Forest Minister Kedar Kashyap

छत्तीसगढ़ में वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तारीफ की।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में उद्योग को लेकर लगातार सकारात्मक माहौल बन रहा है। आज की तारीख में प्रदेश के हर शख्स का रुझान उद्योग को लेकर बढ़ रहा है। इसका श्रेय निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश में उद्योग को लेकर कई तरह के अभूतपूर्व कदम उठाए हैं, जिसे लेकर उनकी तारीफ की जानी चाहिए।

उन्होंने बस्तर में आयोजित होने जा रहे ‘इनवेस्टर मीट समिट’ के संबंध में कहा कि यह हम सभी लोगों के लिए खुशी की बात है कि इस तरह के समिट का आयोजन हमारे प्रदेश में होने जा रहा है। प्रदेश में उद्योग को समृद्ध करने की दिशा में इस तरह का आयोजन होता रहा है, ताकि लोग उद्योग को लेकर आकर्षित हों। इसके अलावा, इस बात को भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि बस्तर एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है। लेकिन, अब यहां पर जिस तरह से इनवेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है। यह हम सभी लोगों के लिए शुभ संकेत है। इसकी हम सभी को तारीफ करनी चाहिए।

उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में बस्तर को पूरी तरह से नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जाएगा। इस दिशा में हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि नक्सलवाद प्रदेश के विकास के लिए बाधक है। ऐसी स्थिति में नक्सलवाद को अपने प्रदेश में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। हमारी सरकार नक्सलवाद को लेकर कल भी सख्त थी, आज भी है और हमेशा रहेगी।

उन्होंने कहा कि बस्तर में अपार संभावनाएं हैं। अगर इस पर समय रहते ध्यान दिया जाए, तो निश्चित तौर पर यहां के लोगों के लिए बहुत लाभ मिल सकता है। कांग्रेस के विस्तार के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अभी इस पार्टी में सिर-फुटौव्वल की स्थिति बनी हुई है। सभी लोग एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं। सभी लोग सिर्फ अपना देख रहे हैं। किसी को भी अपने संगठन के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।

Exit mobile version