N1Live National ‘इंडिया गठबंधन’ में पड़ी फूट, कांग्रेस का अंत नजदीक : मनीषा कायंदे
National

‘इंडिया गठबंधन’ में पड़ी फूट, कांग्रेस का अंत नजदीक : मनीषा कायंदे

There is a split in the 'India Alliance', the end of Congress is near: Manisha Kayande

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत को लेकर किए गए दावे पर सियासत तेज हो गई है। पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर गुरुवार को शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि कांग्रेस का अंत नजदीक है।

मनीषा कायंदे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “कांग्रेस का अंत अब नजदीक दिखाई दे रहा है, क्योंकि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण इस तरह की बातें कर रहे हैं। इसका मतलब है कि ‘इंडिया गठबंधन’ में फूट पड़ गई है और उनका गठबंधन ही कांग्रेस को खत्म करेगा। पृथ्वीराज चव्हाण के बयान से साफ है कि उनका मनमुटाव काफी बढ़ गया है। अब कांग्रेस मुक्त ‘इंडी गठबंधन’ बनने की ओर पहला कदम उठाया गया है।”

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की थी, जिस पर उन्होंने सफाई भी दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत संदर्भ में लिया गया।

पृथ्वीराज चव्हाण ने एक्स पोस्ट में कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव पर मेरी टिप्पणी को गलत संदर्भ में लिया गया। अगर इंडिया गठबंधन साथ मिलकर चुनाव लड़ता तो गठबंधन की जीत पक्की होती। अब जब सभी प्रमुख पार्टियां मैदान में हैं, तो यह खुला चुनाव हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त गति पकड़ी है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम विजयी होंगे।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा कायंदे ने महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में ड्रोन निगरानी को लेकर भी राय रखी।

शिवसेना नेता ने इस फैसले का जिक्र करते हुए कहा, “महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य है, जहां 720 किलोमीटर लंबे समुद्र पर ड्रोन की मदद से नजर रखी जाएगी। चाहे वह अवैध गतिविधियां हों या अवैध रूप से मछली पकड़ना या फिर अवैध जहाजों का आगमन हो, इन सबके लिए ड्रोन की सहायता से नजर रखी जाएगी। जिससे किसी भी तरह की कार्रवाई को पूरा किया जा सकेगा।”

Exit mobile version