February 2, 2025
National

तेलंगाना में यूट्यूबर ने ‘मोर करी’ रेसिपी की शेयर, वायरल हुआ वीडियो, आरोपी गिरफ्तार

There should be a CBI investigation into the rape and murder of a female doctor in Kolkata: Ravi Shankar Prasad

सिरिसिला, 12 अगस्त। तेलंगाना के एक यूट्यूबर ने कुछ अलग और अनूठा करने के चक्कर में जो किया उसने हंगामा खड़ा कर दिया है। उसने यू ट्यूब पर राष्ट्रीय पक्षी मोर करी रेसिपी साझा की। बात वन विभाग तक पहुंची तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मामला तेलंगाना के सिरसिला जिला का है। आरोपी का नाम प्रणय कुमार है और वो श्री टीवी नाम का यूट्यूब चैनल चलाता है। राष्ट्रीय पक्षी मोर प्रोटेक्टेड वन्यजीव श्रेणी में आता है और उसका शिकार अपराध माना जाता है। आरोपी पर अवैध तरीके से वन्य जीव उपभोग को बढ़ावा देने का आरोप लगा है।

वीडियो में प्रणय पारंपरिक तरीके से मोर की करी कैसे पकाई जाती है वो बता रहा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों ने कार्रवाई की मांग की। वन विभाग ने आरोपी यूट्यूबर पर वाइल्ड लाइफ एक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज किया है।

वन अधिकारियों के अनुसार, वीडियो का संज्ञान लेते हुए वन अधिकारी उस स्थान पर गए जहां करी पकाई गई थी और उसका निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर से करी को जब्त कर लिया। वआगे की कार्रवाई के लिए करी को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। पता लगाया जाएगा कि वो मोर का अवशेष या मांस था या नहीं। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपी यूट्यूबर को पुलिस को सौंपा जाएगा।

बता दें कि मोर राष्ट्रीय पक्षी है। यह पक्षी वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 के तहत शेड्यूल-1 में हैं। मोर को मारने व हानि पहुंचाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। नियम के अनुसार, सात साल की जेल के साथ 25 हजार रुपए का जुर्माना या दोनों हो सकता है।

Leave feedback about this

  • Service