May 28, 2025
National

इंदौर के जमीन मामले की निष्पक्ष जांच हो : उमंग सिंघार

There should be a fair investigation into the Indore land case: Umang Singhar

इंदौर के एक जमीन मामले में कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी के दो भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। यह प्रकरण दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने पुलिस महानिदेशक को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस प्रकरण को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने झूठा करार देते हुए कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अगर निष्पक्ष जांच नहीं होती है, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा है कि इंदौर की जमीन को लेकर जो मामला दर्ज किया गया है, वह झूठा है। इस मामले की पुलिस महानिदेशक को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। इस जमीन का जो ट्रस्ट है, उसमें यादव बंधु कौन हैं और उनके मुख्यमंत्री मोहन यादव से क्या संबंध हैं, क्या तार जुड़े हुए हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। राज्य में वैमनस्यता और दुश्मनी की राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसलिए हम चाहते हैं कि अगर इसकी निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो पार्टी कार्यकर्ता जीतू पटवारी के साथ हैं।

यह प्रकरण दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने पुलिस महानिदेशक को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने पूरे प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग की है।

दरअसल, बीते रोज इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस ने इंदौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाइयों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। यह प्रकरण नरेंद्र मेहता की शिकायत पर दर्ज किया गया था। इसमें आरोप है कि कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के दो भाइयों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोप है कि इन लोगों ने नरेंद्र मेहता को डरा-धमकाकर जमीन पर कब्जा किया है। भारतीय सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला सर्वोच्च न्यायालय में है। इस मामले की बुधवार को सुनवाई हुई और एसआईटी ने कुछ और समय की मांग की है। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि एसआईटी क्यों बार-बार समय मांग रही है, यह सवाल है कि क्या गवाहों पर दबाव बनाना चाहती है?

Leave feedback about this

  • Service