January 23, 2025
National

हल्द्वानी में सुनियोजित तरीके से दंगा हुआ है : उत्तराखंड सीएम

There was a planned riot in Haldwani: Uttarakhand CM

हल्द्वानी, 9 फरवरी । हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मी और पत्रकारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “देवभूमि का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। हल्द्वानी में सुनियोजित तरीके से दंगा हुआ है। इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मियों पर पत्थरों से हमला किया गया है। पत्रकारों तक को जलाने की कोशिश की गई है। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को थाने के अंदर जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। उपद्रवियों, दंगाइयों पर कानून अपना काम करेगा।”

Leave feedback about this

  • Service