January 29, 2025
National

सपा के राज में अपराध व कांग्रेस के समय में घोटाले होते थे : केशव प्रसाद मौर्य

There was crime during SP rule and scams during Congress rule: Keshav Prasad Maurya

मिर्जापुर, 1 सितंबर । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में न सुशासन था, न ही रोजगार। सिर्फ अपराध और भ्रष्‍टाचार था।

उन्‍होंने कहा, देश में 2014 से पहले सिर्फ घोटाला ही घोटाला नजर आता था। आए दिन टीवी पर कांग्रेस का घोटाला दिखाई देता था। लेकिन, जब से देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाई है, देश तेजी से प्रगति कर रहा है। इसी प्रकार, साल 2017 में उत्तर प्रदेश में लोगों ने मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार बनाई, तब से देश के साथ प्रदेश भी तेजी से विकास के पथ पर दौड़ रहा है।

बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रव‍िवार को मिर्जापुर स्थित ग्राम चंदईपुर में वृहद् रोजगार व ऋण मेला तथा टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ”मिर्जापुर स्थित ग्राम चंदईपुर में वृहद् रोजगार व ऋण मेला तथा टैबलेट वितरण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को 1292 टैबलेट्स, लाभार्थियों को 10 टूल किट्स, एसएचजीएस को 13 करोड़ 50 हजार का रिवाल्विंग फंड, बैंक सखियों को प्रशस्ति पत्र तथा आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी, आईटीआई के 100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सहित अन्य योजनाओं के प्रशस्ति पत्र वितरित कर सभी को शुभकामनाएं दीं। साथ ही रोजगार मेले में विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से प्रदर्शनी का अवलोकन किया।”

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, केंद्र व प्रदेश सरकार की लोकप्रिय योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित करने के बाद, ग्राम चंदईपुर, मिर्ज़ापुर की विशाल जनसभा को संबोधित किया।

केशव मौर्य ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। हमें इस संकल्प को पूरा करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है। जब हम विकसित भारत की बात करते हैं तो उसमें हर गरीब, हर मजदूर, महिला, युवा, बुजुर्ग अर्थात समाज के सभी लोगों का सर्वांगीण विकास सम्मिलित है।

Leave feedback about this

  • Service