धर्मशाला, 16 अप्रैल आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कांगड़ा जिला भर में 33 मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें से प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में दो-दो और ज्वालामुखी, देहरा और जसवां परागपुर में तीन-तीन मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल एवं रैम्प की समुचित व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश दिये गये हैं तथा शिक्षा, पंचायती राज एवं विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी है. बूथों का. उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 29 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी, जबकि आठ मतदान केंद्रों का संचालन दिव्यांगजन करेंगे तथा धर्मशाला के दाड़ी बूथ का संचालन युवाओं द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल ऐप लॉन्च किया है. जिसके माध्यम से जनता आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेगी। उन्होंने कहा कि सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी 100 मिनट के अन्दर सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग को जिले भर में शराब की बिक्री और शराब की अवैध बरामदगी, यदि कोई हो, पर दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया है, इसके साथ ही चौकियों पर नियमित निरीक्षण आयोजित करने के लिए भी कहा गया है।