November 25, 2024
National

राहुल गांधी की यात्रा का मप्र में तीसरा दिन, केंद्र की नीतियों पर हमला

शिवपुरी, 4 मार्च । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्य प्रदेश में सोमवार को तीसरा दिन है। शिवपुरी में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने दो मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश किया था। तीसरे दिन की यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी ने शिवपुरी से की।

माधव चौराहे पर आमसभा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला करते हुए कहा, “देश में जानबूझकर जातिगत जनगणना नहीं की जा रही है। मैं हर बार कहता हूं कि जातिगत जनगणना कराएं, जिससे पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी आदिवासी लोगों की संख्या साफ तौर पर निकलकर सामने आ सके। लेकिन इस पर केंद्र सरकार कुछ नहीं कह रही है।”

राहुल गांधी ने कहा कि देश में तीन बड़े मुद्दे हैं — बेरोजगारी, महंगाई और तीसरा भ्रष्टाचार। लेकिन इन तीनों मुद्दों को गायब कर दिया गया है।

राहुल गांधी की यात्रा के तीसरे दिन उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित शिवपुरी गुना क्षेत्र के तमाम बड़े नेता नजर आए।

Leave feedback about this

  • Service