December 17, 2025
Entertainment

‘यह सिर्फ फिल्म नहीं, हर देशभक्त के लिए लव लेटर,’ धुरंधर देख बोलीं प्रीति जिंटा

‘This isn’t just a film, it’s a love letter to every patriot,’ says Preity Zinta after watching Dhurandhar

फिल्मी दुनिया में साल का अंतिम समय ‘धुरंधर’ के नाम रहा। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज कर रही है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है। फिल्म देखने वाले अधिकतर दर्शक इसकी तारीफ कर रहे हैं। अब बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने ‘धुरंधर’ देखी और फिल्म को मास्टरपीस बताया। अभिनेत्री का कहना है कि वे एक बार नहीं, बल्कि कई बार फिल्म देख सकती हैं।

फिल्म ‘धुरंधर’ देखने के बाद अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपनी खुशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से शेयर की और पूरी फिल्म की स्टारकास्ट की तारीफ करते हुए फिल्म निर्माता आदित्य धर को स्पेशल बताया। उन्होंने लिखा, “आज का दिन बहुत मजेदार था। बहुत दिनों बाद मैंने अकेले थिएटर में फिल्म देखी। दोपहर का शो हाउसफुल था और वाह, क्या जबरदस्त अनुभव था और ये उन बेहतरीन फिल्मों में से एक है जो मैंने बहुत समय बाद देखी है। बिल्कुल रॉ, रियल और मास्टरपीस। फिल्म के सभी किरदारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी।

उन्होंने आगे लिखा, “दिल को छू लेने वाला और दिल की धड़कन बढ़ा देने वाला म्यूजिक बहुत पसंद आया और सबसे ज्यादा आदित्य धर के डायरेक्शन से प्यार हो गया। इतनी मेहनत से और फिर भी इतने दिल से बनाया गया। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि हर उस अनजान आदमी, औरत और देशभक्त के लिए एक लव लेटर है जिसने हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। साढ़े तीन घंटे पलक झपकते ही बीत गए और मैं इसे दोबारा देखने के लिए तैयार हूं।

प्रीति को फिल्म के निर्माता और निर्देशक आदित्य धर के काम से प्यार हो गया है, और वे खुद उन्हें कॉल करके फिल्म का एक्सपीरियंस भी शेयर करने वाली हैं। उन्होंने सभी से फिल्म को देखने की अपील की है।

बता दें कि आदित्य धर के लिए भी फिल्म काफी स्पेशल है, क्योंकि ‘धुरंधर’ को पर्दे पर उतारने के लिए उन्हें तीन साल लगे। पहले उन्होंने फिल्म को लेकर रिसर्च की और लेखन भी खुद ही किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले फिल्म का बजट 100 करोड़ से ऊपर था, लेकिन समय और स्टारकास्ट की वजह से फिल्म का बजट 250 करोड़ से ज्यादा हो गया।

Leave feedback about this

  • Service