January 24, 2025
National

झारखंड में इस बार 21.67 लाख फर्स्ट टाइम वोटर, इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा

This time 21.67 lakh first time voters in Jharkhand, among them the number of women is more.

रांची, 16 मार्च । 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में फर्स्ट टाइम वोटर्स की तादाद 21 लाख 67 हजार से ज्यादा होगी। ये 18 से 22 साल के वो युवा हैं, जिनका नाम पहली बार वोटर लिस्ट में जुड़ा है। सबसे खास बात यह कि फर्स्ट टाइम वोटर्स में महिलाओं की संख्या ज्यादा है।

यह जानकारी राज्य निर्वाचन कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 18 से 22 वर्ष के पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख, 64 हजार 283 है।

वहीं, इस आयु वर्ग में महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 2 हजार 903 है। राज्य में इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 है, जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 24 लाख 4,856 थी यानी पिछले चुनाव की तुलना में 27 लाख 81 हजार 296 वोटर ज्यादा हैं।

2023 में राज्य में प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर तुलना करें तो बीते एक साल में राज्य में वोटर्स की संख्या में 3.49 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ी है।

राज्य में कुल 29,521 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 57 नए मतदान केंद्र हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य में 66.80 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार निर्वाचन आयोग 80 फीसदी मतदान के लक्ष्य को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है।

Leave feedback about this

  • Service