N1Live National बिहार में अबकी बार महागठबंधन की सरकार: महुआ माझी
National

बिहार में अबकी बार महागठबंधन की सरकार: महुआ माझी

This time, a grand alliance government will be formed in Bihar: Mahua Majhi

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सांसद महुआ माझी ने महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सांसद महुआ माझी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है। उन्होंने दावा किया कि जनता का झुकाव अब एनडीए से हटकर महागठबंधन की ओर बढ़ रहा है।

महुआ माझी ने कहा, “हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस बार बिहार में महागठबंधन की जीत होगी। हाल ही में एसआईआर मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व में जो रैली निकाली गई थी, उसमें जिस तरह का जनसैलाब उमड़ा, उससे साफ हो गया है कि जनता का भरोसा अब एनडीए से उठ चुका है। जनता बदलाव चाहती है और बिहार में अब महागठबंधन की सरकार आने वाली है।”

इसके साथ ही उन्होंने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह इलाका लंबे समय तक पिछड़ा रहा है और विकास से कोसों दूर है। महुआ माझी ने कहा, “भाजपा को इस क्षेत्र में 17 साल तक काम करने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया। जनता ने रामदास सोरेन को तीन बार विधायक चुना और वे मंत्री भी बने। दुर्भाग्यवश, वह एक साल भी ठीक से काम नहीं कर पाए और उनका निधन हो गया, लेकिन उन्होंने क्षेत्र में डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की नींव रखकर विकास की दिशा दिखा दी।”

Exit mobile version