October 15, 2025
National

एनडीए को इस बार 2010 से भी बड़ा बहुमत मिलेगा: संजय झा

This time NDA will get a bigger majority than in 2010: Sanjay Jha

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने दावा किया है कि बिहार की जनता डबल इंजन सरकार के साथ है और इस बार हम साल 2010 से भी ज्यादा बहुमत से आएंगे और सरकार बनाएंगे।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जदयू उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनाव प्रचार अभियान भी गुरुवार से शुरू होगा, जो समस्तीपुर और संभवतः दरभंगा से प्रारंभ होगा।

उन्होंने एनडीए की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि पूरा एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है। हमारा उद्देश्य बिहार में एनडीए की सरकार बनाना है। बिहार की जनता डबल इंजन सरकार के फायदे देख रही है और अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती।

उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को महत्वपूर्ण सहयोगी बताते हुए कहा कि अगर कोई भ्रम या कन्फ्यूजन है, तो उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा।

नीतीश कुमार की कार्यशैली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू और सरकार में कोई भी निर्णय नीतीश कुमार की सहमति और सलाह-मशविरे के बाद ही लिया जाता है। वे लोकतांत्रिक नेता हैं, जो सभी से चर्चा और फीडबैक लेने के बाद अंतिम फैसला लेते हैं, लेकिन अंतिम मुहर वही लगाते हैं।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष दहशत में है क्योंकि उन्हें चुनाव परिणाम का अंदाजा है। महिलाओं और युवाओं का मूड नीतीश कुमार के साथ है। एनडीए को इस बार 2010 से भी बड़ा बहुमत मिलेगा।

नीतीश कुमार के वादों का जिक्र करते हुए कहा कि एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने, सिक्स-लेन हाइवे और बड़े विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने उन अफवाहों को खारिज किया, जिसमें कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार नाराज हैं। इस पर जदयू सांसद ने कहा कि कुछ लोग एजेंडा आधारित नैरेटिव चलाकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं पत्रकारों और बिहार की जनता से अपील करता हूं कि केवल आधिकारिक स्रोतों की जानकारी पर भरोसा करें।

जदयू सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार के विकास की रफ्तार को बनाए रखना एनडीए का प्रमुख लक्ष्य है।

Leave feedback about this

  • Service