January 13, 2025
Uttar Pradesh

राम मंदिर की तारीख पर सवाल खड़े करने वाले नहीं समझ पा रहे थे इसका रहस्य : सुधांशु त्रिवेदी

Those raising questions on the date of Ram temple were not able to understand its mystery: Sudhanshu Trivedi

अयोध्या, 13 जनवरी । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि श्री राम लला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण हुए है और 500 सौ वर्षों के बाद यह अवसर आया था। जो कहते थे कि मंदिर वही बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, वो तारीख का रहस्य नहीं समझ पा रहे थे।

तारीख का रहस्य ये था कि भगवान राम इस बात का इंतजार कर रहे थे कि जब प्राण प्रतिष्ठा होगा, तब जिले का नाम फैजाबाद नहीं अयोध्या होगा। जब प्राण प्रतिष्ठा हुई, तब महाकुंभ इलाहाबाद में नहीं, प्रयागराज में हो रहा है। भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ-साथ देश के 4 करोड़ गरीबों को आवास, 11 करोड़ से अधिक लोगों के नल से जल, करोड़ों लोगों के घर में शौचालय पहुंचाने का काम हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत दुन‍ि‍या की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज मुझे प्रसन्नता होती है कि हम लोग जो उस समय गीत गाते थे कि सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वही बनाएंगे, वो अब सार्थक हो गया है। हम आज की स्थिति में कह सकते है कि जन जन के मन में राम और सीता है। इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड की चीफ ने कहा है कि अगले साल भारत दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रोथ में कंट्रीब्यूशन करने वाला देश बनने वाला है। इसलिए जो प्रश्न उठाते थे, उन्‍हें जवाब मिल गया है।

Leave feedback about this

  • Service