N1Live National जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन लिखवा ली, आज नौकरी देने की बात कर रहे : जेपी नड्डा
National

जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन लिखवा ली, आज नौकरी देने की बात कर रहे : जेपी नड्डा

Those who got land signed in exchange of job are today talking about giving jobs: JP Nadda

मोतिहारी, 15 मई । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को राजद के नौकरी देने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन लिखवा ली, आज वह नौकरी देने की बात कर रहे हैं।

जेपी नड्डा ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र के पूर्वी चंपारण जिले के शिकारगंज में जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार के दस साल की उपलब्धियों को गिनाया तथा राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा।

जेपी नड्डा ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी लवली आनंद को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचारी, सनातन और राष्ट्र विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि जेएनयू में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’, ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ का नारा लगाने वाले के साथ राहुल गांधी आज हाथ से हाथ पकड़कर खड़ा होते हैं और वैसे लोगों को एमपी का कैंडिडेट बनाते हैं।

उन्होंने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राजद यानी आरजेडी का असली मतलब है आर से रिश्वतखोरी, जे से जंगलराज और डी से दलदल। उन्होंने कांग्रेस के घोटालों का भी जिक्र करते हुए कहा कि चाहे पाताल हो या समुद्र, अंतरिक्ष और जमीन, कांग्रेस ने हर जगह घोटाले किए। इन्होंने ऐसी कोई जगह नहीं छोड़ी, जहां घोटाला ना किया हो। हद तो तब हो गई जब इनके सहयोगी लालू यादव चारा तक खा गए। नौकरी के नाम पर जमीन ले ली।

उन्होंने कहा कि ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल ने शराब और दवा का घोटाला किया। वह अंतरिम जमानत पर हैं। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं। इनका जेल और बेल का रिश्ता है।

शिवहर में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना है। यहां लवली आनंद का मुकाबला राजद प्रत्याशी रितू जायसवाल से है।

Exit mobile version