N1Live National जो कर्पूरी ठाकुर को गाली देते थे, आज भारत रत्न दे रहे हैं : तेजस्वी यादव
National

जो कर्पूरी ठाकुर को गाली देते थे, आज भारत रत्न दे रहे हैं : तेजस्वी यादव

Those who used to abuse Karpoori Thakur are today giving him Bharat Ratna: Tejashwi Yadav

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को सीतामढ़ी के सोनबरसा में जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर और समाजवाद की ताकत देखिए, जो लोग उन्हें गाली देते थे, आज वही लोग भारत रत्न दे रहे हैं। उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव को भी भारत रत्न का दावेदार बताया।

उन्होंने कहा कि आज जो लोग लालू यादव को गाली दे रहे हैं, उन्हें भी इन लोगों को भारत रत्न देना होगा। बिहार में जातीय गणना कराने की चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो जातीय गणना कराकर आरक्षण के दायरे को बढ़ाया गया। लेकिन, महागठबंधन की सरकार हटने के बाद इसे फंसा दिया गया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘पकड़ुआ मुख्यमंत्री’ बताते हुए उन्होंने कहा कि अब वह थक गए हैं। उनके पास अब कोई विजन नहीं रह गया। भाजपा की कठपुतली बन गए हैं।

उन्होंने कहा कि कहां नीतीश कुमार मोदी जी की थाली खींचते थे, लेकिन आज पैर पकड़कर गिड़गिड़ाते हैं। समाजवादी शक्तियां जब एक होंगी तो सामंती शक्तियों को हमलोग सत्ता से दूर रखने का काम करेंगे। समाज में लड़ाई कराने वालों को सत्ता में नहीं आने देंगे।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने भी सामाजिक बदलाव किया है और आज जो लोग लालू यादव को गाली देते हैं, याद रख लो, वही लोग एक दिन लालू यादव को भारत रत्न देने का काम करेंगे। उन्होंने लोगों से एक मौका मांगते हुए कहा कि हम आप लोगों को आर्थिक न्याय के जरिए बेरोजगारी, लाचारी और पलायन से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे।

Exit mobile version