नई दिल्ली, 29 अगस्त । भाजपा नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालाय में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान, उन्होंने कहा है कि दिल्ली के करोड़ों वोटरों ने अपना कीमती वोट देकर अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया।
लेकिन, आज वही सबसे ज्यादा दुखी हैं। क्योंकि, आज दिल्ली दो तरह की बन कर रह गई है। अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जिन्होंने वोट दिया, वह दुखी हैं। आज झुग्गियों और तंग गलियों में सबसे ज्यादा पानी की समस्या है। दिल्ली में जो 35 से ज्यादा मौतें हुई वह दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण हुई। दिल्ली जल बोर्ड घोटाले पर उन्होंने कहा कि यह अपने पुराने जल मंत्रियों को बचाने के लिए बैलेंस शीट नहीं बनाते हैं। जिससे उनके पुराने मंत्री सुरक्षित रहें।
राजकुमार आनंद ने कहा, दिल्ली सरकार में जब मैं मंत्री था तो मुझे कहा जाता था कि लोगों को पेंशन मिले या न मिले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के एलजी और भाजपा को टारगेट करना है। यह जो दिल्ली सरकार का सिस्टम है, इस तरह के सिस्टम के चलते ही मैंने दिल्ली सरकार से इस्तीफा दिया।
उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी ने जो दिल्ली जल बोर्ड के कागजात दिए थे, उसे हाउस में नहीं रखा गया। दिल्ली सरकार मनमानी कर रही है, सरकार इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। आने वाले दिनों में हम राज्यपाल से भी उसकी शिकायत करेंगे, क्योंकि दिल्ली जल्दी बोर्ड में भारी मात्रा में अनियमिता बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी कंपनियों को देखिए, हर कंपनी हर साल अपना बैलेंस शीट बनाती है। करोड़ों अरबों रुपए का फंड दिल्ली जल बोर्ड का है। जिसका हिस्सेदार एक-एक आदमी है। लेकिन, आप उसकी बैलेंस शीट नहीं बनाते हैं। सिर्फ इसलिए बैलेंस शीट नहीं बनाते हैं, क्योंकि आप अपने मंत्रियों को बचाना चाहते हैं।