February 22, 2025
National

मुंबई से गिरफ्तार हुए तीन बांग्लादेशी, बगदाद भागने की फिराक में थे

Three Bangladeshis arrested from Mumbai, were trying to escape to Baghdad

रायपुर पुल‍िस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों बांग्लादेशी नागरिक भाई हैं। वे काफी समय से रायपुर के टिकरापारा में रह रहे थे।

दरअसल, तीनों बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेज बनवाकर रायपुर में कई सालों से रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, वे तीनों बगदाद (इराक) जाने के लिए हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन से मुंबई पहुंचे थे। तीनों के भारत से भागने की सूचना मिलने के बाद रायपुर एटीएस ने मुंबई के नागपाड़ा यूनिट के सहयोग से पायधुनी इलाके से पकड़ा।

तीनों के पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड के साथ बगदाद का वीजा बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि, वे तीनों जियारत के बहाने बगदाद जाकर छिपकर रहने वाले थे और वापस भारत नहीं आने वाले थे।

रायपुर के एसएसपी लाल उमेर सिंह ने बताया कि मोहम्मद इस्माईल, शेख अकबर, शेख साजन को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों ने रायपुर में रहने के दौरान ही भारतीय दस्तावेज आधार, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवाया था।

एसएसपी लाल उमेर सिंह ने कहा कि तीनों आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है और ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया, जिसके बाद रायपुर न्यायालय ने तीनों को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 318/4, 338, 341, 111 और पासपोर्ट अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, यूसीसी लागू होने और भारत में पकड़े जाने के डर से जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के लिए फर्जी दस्तावेज को सत्कार कम्प्यूटर के संचालक मोहम्मद आरिफ के माध्यम से बनवाया था। वे पहले भी इसी तरह के फर्जी दस्तावेज को सत्कार कंप्यूटर के संचालक मोहम्मद आरिफ की मदद से बनवा चुके थे।

Leave feedback about this

  • Service