N1Live National हरियाणा के पंचकूला में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत
National

हरियाणा के पंचकूला में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत

Three children died after brick kiln wall collapsed in Panchkula, Haryana.

पंचकूला, 4 सितंबर । हरियाणा के पंचकूला में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक ईंट भट्ठे की दीवार ढहने से तीन बच्चों की दबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये बच्चे वहीं ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों के थे।

मामला पंचकूला के रायपुर रानी क्षेत्र का है। यहां के जासपुर गांव में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से वहां काम करने वाले मजदूरों के तीन बच्चे दब गए और उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, ईंट-भट्ठे में काम कर रहे मजदूरों के चार बच्चे वहीं शेड के नीचे खेल रहे थे। इस दौरान भट्ठे की दीवार गिरने से वे दब गए, जिसमें से दो की तत्काल मौत हो गई, जबकि एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक बच्चे को हल्की चोट आई है।

बच्चों का परिवार पिछले करीब 14 साल से ईंट के भट्टे पर काम कर रहा है। हादसे में रफिया (7) पुत्री मोहशाद, जिशान (4) पुत्र नवाब और ईशान (2) पुत्र नवाब की मौत हुई। तीनों बच्चों का शव रायपुर रानी के अस्पताल में रखा गया है।

दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले जिशान और ईशान के पिता नवाब ने बताया कि वह भट्ठे पर कार्य करते हैं। बच्चे ईंट भट्ठे की दीवार के पास खेल रहे थे। किसी को नहीं पता था कि वह दीवार गिर जाएगी। जब वह गिरी तो उसमें चार बच्चे दब गए। उनमें से तीन की मौत हो गई। तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं।

रायपुर रानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्सा अधिकारी गौरव प्रजापति ने बताया कि बुधवार को इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान सुबह 11.10 बजे तीन बच्चों को लाया गया। जांच के दौरान पता चला कि दो बच्चों की मौत हो पहले ही हो चुकी थी, और एक की हालत गंभीर थी। उसे तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण जब पंचकूला रेफर करने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version