N1Live Haryana पेहोवा में तीन दिवसीय चैत्र चौदस मेला 27 मार्च से
Haryana

पेहोवा में तीन दिवसीय चैत्र चौदस मेला 27 मार्च से

Three-day Chaitra Chaudas fair in Pehowa from March 27

कुरुक्षेत्र के पेहोवा स्थित सरस्वती तीर्थ पर 27 से 29 मार्च तक तीन दिवसीय चैत्र चौदस मेला आयोजित किया जाएगा। चैत्र चौदस मेले के दौरान हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने पूर्वजों की पूजा-अर्चना करने के लिए पेहोवा पहुंचते हैं।

जिला प्रशासन ने मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं तथा मंगलवार को सभी विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विभाग आपसी समन्वय से काम करें तथा तैयारियां समय पर पूरी हो जाएं।

अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) ने मेले की तैयारियों के बारे में फीडबैक लिया और दिशा-निर्देश जारी किए।

पिहोवा के उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम)-सह-मेला प्रशासक कपिल कुमार ने विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि, “जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को पानी की सुविधा सुनिश्चित करने तथा अस्थायी शौचालय बनाने तथा सिंचाई विभाग को सरस्वती तीर्थ के तालाब से पानी निकालकर उसमें ताजा पानी भरने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन), स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका पिहोवा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग, अग्निशमन विभाग, नगर पालिका, तहसीलदार, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड तथा पुलिस विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।”

एसडीएम ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं से सुझाव प्राप्त करने के लिए एक सुझाव पेटी रखने का भी निर्णय लिया गया है तथा आगामी वर्षों में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए इसे क्रियान्वित किया जाएगा।

पुलिस उपाधीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र को आठ सेक्टरों में बांटा जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंबाला रोड, गुहला-पेहोवा रोड, कैथल रोड, गलेरवा रोड और कुरुक्षेत्र रोड पर पुलिस चेक पोस्ट भी स्थापित किए जाएंगे।

डीएसपी ने कहा, “पूरी जांच एक ही स्थान पर की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को बार-बार जांच के लिए न रोका जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।”

एडीसी सोनू भट्ट ने कहा, “सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। मेले को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की जांच करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ये चालू हालत में हों और खराब कैमरों को बदला जाए। पार्किंग क्षेत्रों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए ताकि वाहन चोरी न हों।”

उन्होंने कहा, “यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी को कोई असुविधा न हो। श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सेक्टर सुपरवाइजर सफाई, बिजली और अन्य व्यवस्थाएं बनाए रखेंगे।”

Exit mobile version