January 20, 2025
Himachal

सिरमौर में बिजली गिरने से दो बहनो सहित तीन घायल,ददाहू अस्पताल में भर्ती

सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर से जागरुक होने लगा है. शिमला में गुरुवार को बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 96 घंटे तक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. 16 और 17 सितम्बर को लाहौल स्पीति जिला को छोड़कर सभी 11 जिलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 15 और 18 सितम्बर को बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर को येलो अलर्ट रहेगा. सिरमौर में गुरुवार को बिजली गिरने से दो बहनों और एक महिला घायल हो गए है. तीनों को ददाहू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले में नाहन के पनैर गांव में आसमानी बिजली गिरी है. बिजली की चेपट में दो बहनें और एक महिला आ गई, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों को हल्की चोट लगी है. बहनों की पहचान संगीता (16 साल) और निशा कुमारी (20 साल) और 48 साल की महिला कमला के रूप में हुई है.  मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के सतलुज, रावी, ब्यास नदी में जल स्तर बढ़ सकता है. इससे पहले, शिमला समेत प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों में बुधवार दोपहर बाद बारिश हुई थी.

Leave feedback about this

  • Service