गोरखपुर, 30 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार को बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से बाइक सवार तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार इलाके में रविवार को सोनबरसा बाजार से एक व्यक्ति बाइक से जा रहा था। तभी उसके ऊपर हाईटेंशन तार गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कुछ स्थानीय लोगों ने मौत के बाद विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने सड़क जामकर बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में कर लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके गृह जिले में हुए इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
Leave feedback about this