रोहतक, 6 अक्टूबर । हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आठ अक्टूबर को वोटों की गिनती होनी है। उससे पहले रविवार को रोहतक जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने रोहतक जाट शिक्षण संस्थान में बनाए गए चारों विधानसभाओं के स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षा कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। साथ ही स्ट्रांग रूम के बहार तीन लेयर की सुरक्षा की गई है और सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।
सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी किशन चंद का कहना है कि, मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच में ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में लाया गया। उसके बाद से स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए हैं। तीन लेयर की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान और हरियाणा पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ तैनात हैं। स्ट्रांग रूम के पास धारा 144 लगाई गई है और हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है, ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक न हो। वहीं सीसीटीवी कैमरों की मदद से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। मैं जनता से अपील करता हूं कि वो किसी के बहकावे में आकर के गलत कदम न उठाएंं, क्योंकि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता।
वहीं ईवीएम पर नजर बनाए हुए पार्टियों के एजेंटों का कहना है कि, वह मतदान के बाद ईवीएम के साथ ही स्ट्रांग रूम के बाहर आ गए थे और उसी दिन से दिन-रात यहीं पर पहरा दे रहे हैं। ईवीएम सुरक्षित है और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। हम चुनावी नतीजों के दिन 8 अक्टूबर तक ईवीएम पर पूरी तरह से नजर बनाए रखेंगे।
बता दें कि, हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक चरण में शनिवार को वोटिंग हुई है। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।