November 30, 2024
National

ग्रामीण इलाकों के व्यापार घाटे को सुधारने का समय आ गया है : जोहो के श्रीधर वेम्बू

नई दिल्ली, 29 अप्रैल । आईटी सॉफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनी जोहो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्रीधर वेम्बू ने सोमवार को कहा कि देश के ग्रामीण जिलों में लंबे समय से व्यापार घाटे की स्थिति है और जिसे आने वाले समय में सुधारने की जरूरत है, अन्यथा देश में मुफ्त की रेवड़ी की राजनीति फलती-फूलती रहेगी।

वेम्बू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमेरिका और चीन की स्थितियों से तुलना करते हुए कहा कि जब चीन में सारी चीजें बनती हैं और अमेरिका जितनी चीजें बनाता है उससे कहीं अधिक का उपभोग करता है तो इसका “अमेरिका में रोजगार की प्रकृति पर काफी असर पड़ता है”।

जोहो के सीईओ ने कहा, “अमेरिका में लंबे समय से जारी व्यापार घाटे का सबसे नुकसानदेह असर रोजगार का नष्ट होना है।”

उन्होंने भारत के बारे में लिखा, “भारत के सभी ग्रामीण जिले लंबे समय से जिले से बाहर की दुनिया (जिसमें देश के शहरी जिले भी शामिल हैं) के साथ व्यापार घाटे का सामना कर रहे हैं। जब लंबे समय तक यह स्थिति रहती है तो इसका एक नतीजा मुफ्त में चीजें और पैसे देने की राजनीति के रूप में सामने आता है।”

वेम्बू ने कहा कि यदि “हम ग्रामीण इलाकों के बुनियादी व्यापार घाटे की समस्या का जल्द समाधान नहीं करते हैं” तो हमारी राजनीति तथा संस्कृति और खराब हो जायेगी।

Leave feedback about this

  • Service