December 26, 2024
National

मुस्लिम वोट पाने के लिए एआईएमआईएम व कांग्रेस किस स्तर तक जाएंगे : शहजाद पूनावाला

To what extent will AIMIM and Congress go to get Muslim votes: Shehzad Poonawala

नई दिल्ली, 26 दिसंबर । दिल्ली दंगों के आरोपियों को दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने के दावों पर भाजपा ने कांग्रेस और एआईएमआईएम पर निशाना साधा है। दरअसल, राजनीति के गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान और इशरत जहां को दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट मिल सकता है।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि दिल्ली दंगों की मुख्य आरोपी इशरत जहां को राहुल गांधी और कांग्रेस उसे टिकट देने की चर्चा कर रही है। ताहिर हुसैन को पहले ही एआईएमआईएम से टिकट मिल चुका है। एक अन्‍य आरोपी शाहरुख पठान को एआईएमआईएम से टिकट मिलने वाला है। मुस्लिम वोट पाने के लिए यह लोग किस स्तर तक जाएंगे।

दिल्ली सरकार की ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ पर आए सरकारी नोटिस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब धोखाधड़ी की बात आती है तो आम आदमी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं है। अब आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज प्रदान करने के लिए आधिकारिक तौर पर ‘संजीवनी योजना’ जैसी कोई योजना नहीं है। ऐसी योजना के लिए किसी को भी हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान लेने का अधिकार नहीं है। इसी तरह, ‘महिला सम्मान योजना’, जो कथित तौर पर महिलाओं को 2,100 रुपये प्रदान करने का दावा करती है, यह भी अस्तित्व में नहीं है। ये दोनों योजनाएं झूठी और महज भ्रम फैलाने वाली हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा जहां चुनाव की तैयार‍ियां तेज कर दी गई हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि वह चुनाव जीत रही है, इसलिए भाजपा इन योजनाओं को लेकर झूठ फैला रही है और विभाग के अधिकारियों पर दबाव डाल रही है।

Leave feedback about this

  • Service