N1Live National ऋषिकेश में दिल्ली से घूमने आया पर्यटक गंगा नदी में डूबा, तलाश जारी
National

ऋषिकेश में दिल्ली से घूमने आया पर्यटक गंगा नदी में डूबा, तलाश जारी

Tourist who came to visit from Delhi drowns in river Ganga in Rishikesh, search continues

ऋषिकेश, 1 मई । उत्तराखंड के ऋषिकेश में बुधवार को एक हादसा हो गया। तपोवन थाना क्षेत्र के मुनि की रेती में दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए पर्यटकों में से एक शख्स गंगा नदी में बह गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बुधवार दोपहर 12:10 बजे कनिष्क राणा (21) के गंगा नदी में बहने की सूचना मिली। कनिष्क दिल्ली के रोहिणी फेज-2 का रहने वाला है। कनिष्क अपने दोस्तों वंश गौड़ और हिमांशु लकड़ा के साथ ऋषिकेश आया था। कनिष्क राणा नीम बीच पांडू पत्थर के पास नहाते समय गंगा नदी की तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। उसकी तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जुट गई है।

Exit mobile version