January 22, 2025
Entertainment

टॉक्सिक टाइटल टीज़र: यश ने की नई फिल्म ‘टॉक्सिक’ की घोषणा, बताया किस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

Toxic Title Teaser: Yash announces new film ‘Toxic’, tells on which day the film will hit the theaters

सुपरस्टार यश के फैंस का इंतजार खत्म हुआ. ‘केजीएफ 1’ और ‘केजीएफ 2’ की सफलता के बाद पिछले कुछ समय से फैंस उनकी नई फिल्म की घोषणा का इंतजार कर रहे थे और अब यश की नई फिल्म की घोषणा हो गई है। उनकी अगली फिल्म का नाम ‘टॉक्सिक’ होगा। मेकर्स ने टाइटल टीजर भी जारी कर दिया है, जिसे देखकर फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे. इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है.

वीडियो में दिखा यश का दमदार लुक यश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आधे जले हुए ताश नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में एक आकर्षक धुन सुनाई दे रही है. इस बीच यश के दमदार लुक की हल्की सी झलक देखने को मिल रही है. वीडियो में यश काउबॉय लुक में नजर आ रहे हैं. वह सिगार पीते नजर आ रहे हैं और उनके एक हाथ में बड़ी बंदूक भी नजर आ रही है. ‘टॉक्सिक’ का टाइटल टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

फैंस को रिलीज का इंतजार करना होगा यश की यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म के निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतू मोहनदास हैं, जो लायर्स डायस और मूथॉन जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ को केवीएन प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा है। हालांकि, फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

‘केजीएफ 2’ ने करोड़ों रुपये की कमाई की थी. आपको बता दें कि यश आखिरी बार फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में नजर आए थे, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। महज 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। भारत में ‘केजीएफ 2’ की कमाई 859 करोड़ रुपये थी और दुनिया भर में इसका कुल कलेक्शन 1215 करोड़ रुपये था। इस फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का किरदार निभाया था. वहीं, रवीना टंडन भी ‘केजीएफ 2’ का हिस्सा थीं।

Leave feedback about this

  • Service