जमशेदपुर, 18 मई । झारखंड के जमशेदपुर के बर्मामाइंस इलाके में शनिवार को लगी भयावह आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। ऊंची-ऊंची लपटें और दूर तक फैले धुएं के गुब्बार को देख दमकल कर्मियों की भी सांसें थम गईं।
स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को आग पर काबू पाने में तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लगा।
व्यापारियों के नुकसान का आकलन नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि करोड़ों का सामान जल कर राख हो गया है। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर से दिख रही थी।
आग लगने के कारणों को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।
व्यापारियों का आरोप है कि अग्निशमन विभाग की ‘लचर कार्यप्रणाली’ की वजह से लगातार आग लगने की घटनाएं घट रही हैं। कई दफा प्रशासन को इस संबंध में शिकायत किए जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।