January 23, 2025
National

गौतमबुद्ध नगर में फिर चला यातायात पुलिस का अभियान, 4,156 चालान काटे गए, 21 वाहन सीज

Traffic police campaign started again in Gautam Buddha Nagar, 4,156 challans issued, 21 vehicles seized

नोएडा, 16 फरवरी । सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने रजनीगंधा चौक और शैक्षिक संस्थान सेक्टर-125 के आस-पास विशेष अभियान चलाकर नो-पार्किंग में खडे़ वाहनों पर कार्रवाई की और चालान काटा।

इस दौरान कुल 37 वाहनों को टो किया गया, 12 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 463 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की गई।

कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत डीएनडी टोल, महामाया फ्लाई ओवर और जेवर टोल प्लाजा पर यातायात नियमों को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है।

वहीं, कार्रवाई करते हुए 4,156 ई-चालान काटे गए और 21 वाहनों को सीज किया गया।

Leave feedback about this

  • Service