N1Live Entertainment मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ का ट्रेलर रिलीज, नरसंहार करते दिखाई देंगे एक्टर
Entertainment

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ का ट्रेलर रिलीज, नरसंहार करते दिखाई देंगे एक्टर

Trailer of Manoj Bajpayee's film 'Bhaiya Ji' released, actor will be seen committing massacre

मुंबई, 10 मई । बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘भैया जी’ का ट्रेलर गुरुवार को मुंबई के अंधेरी इलाके के एक मल्टीप्लेक्स में जारी किया गया। यह फिल्म मनोज की 100वीं फिल्म है और इसमें उन्हें इंटेंस एक्शन करते हुए देखा जाएगा।

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सुविंदर विक्की के किरदार से होती है, जो पूछता है कि भैया जी कौन हैं? बार-बार पूछे जाने पर इसके जवाब में दूसरा किरदार भैया जी के बारे बताता है और यहां से मनोज बाजपेयी की एंट्री को दिखाया जाता है।

शख्स कहता है, ”पॉलिटिक्स की बात करें तो सत्ता पक्ष को विपक्ष और विपक्ष को सत्ता पक्ष करने के मास्टरमाइंड भैया जी। उनके फावड़े ने हजारों कुकर्मियों को संसार से मुक्त किया है। एक समय था, जब कुकर्मी मात्र उनकी कहानियां सुनकर कुकर्म त्याग देता था। उस समय सरकार भी वही थे, प्रजा भी वही थे, क्राइम भी वही थे, कानून भी वही थे।”

इसके बाद वह एक डायलॉग बोलता है- ‘भैया जी, रॉबिन हुड नहीं, वो उसका बाप है।’

ट्रेलर में कई हाई-स्पीड शॉट्स और एक्शन सीक्वेंस हैं, जो तेलुगु सिनेमा में किए गए सीन्स से काफी मिलते-जुलते हैं।

ट्रेलर में मनोज एक डायलॉग बोलते नजर आ रहे है- ‘अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा।’ दरअसल, फिल्म में भैया जी के किरदार में मनोज बायपेयी अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए ताबड़तोड़ एक्शन करेंगे।

फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर ने भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियोज प्रोडक्शन के बैनर तले किया है।

Exit mobile version