N1Live National झारखंड के बोकारो में ट्रेजरी स्टाफ और सरायकेला-खरसावां में स्टूडियो संचालक की गोली मारकर हत्या
National

झारखंड के बोकारो में ट्रेजरी स्टाफ और सरायकेला-खरसावां में स्टूडियो संचालक की गोली मारकर हत्या

Treasury staff in Bokaro, Jharkhand and studio operator shot dead in Seraikela-Kharsawan

झारखंड के बोकारो, सरायकेला-खरसावां और साहिबगंज में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पहली वारदात बोकारो जिले की है, जहां कसमार प्रखंड के मधुकरपुर गांव में अपने घर में सो रहे हजारीबाग जिला ट्रेजरी के स्टाफ पिंटू कुमार नायक की हत्या अपराधियों ने उनके घर में घुसकर कर दी। उन्हें दो गोलियां मारी गई हैं।

बताया गया कि रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से पिंटू अपने गांव आए थे। वे अपने कमरे में सो रहे थे, तब अचानक फायरिंग की आवाज आई। उनके पिता सुकुल नायक नींद से जागे तो उन्होंने दो लोगों को भागते हुए देखा। पिंटू बिस्तर पर खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हत्या किन लोगों ने की और इसकी वजह क्या है, इसका पता नहीं चल पाया है। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की तहकीकात चल रही है।

दूसरी घटना सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल कस्बे की है, जहां एक स्टूडियो संचालक दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिलीप रोज की तरह दिन के करीब 10 बजे चांडिल बाजार स्थित अपने स्टूडियो को खोलने पहुंचे थे। उसी वक्त बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने स्टूडियो के अंदर घुसकर उन्हें गोली मार दी। उन्हें स्थानीय लोगों ने टाटा मेन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चांडिल थाने की पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज निकालकर हत्यारों का सुराग पाने की कोशिश में जुटी है। कई स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है।

इसी तरह की वारदात साहिबगंज जिले के मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र में हुई है। यहां महादेव वरण ग्राम पंचायत के प्रधान होली कोड़ा को एक व्यक्ति ने सोमवार को गोली मार दी। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि गांव की एक जमीन को लेकर चल रहे विवाद को लेकर उन पर फायरिंग की गई है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version