January 20, 2025
National

बिशन सिंह बेदी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, अगंद बेदी और सहवाग समेत कई हस्तियों ने किया याद

Tribute meeting organized on the birth anniversary of Bishan Singh Bedi, many celebrities including Agand Bedi and Sehwag remembered

नई दिल्ली, 26 सितंबर । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को एक श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इसमें बिशन सिंह बेदी के बेटे और बॉलीवुड एक्टर अंगद सिंह बेदी, उनकी पत्नी नेहा धूपिया, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अजय जडेजा ने शिरकत की।

इस दौरान उन्होंने दिवंगत स्पिनर बिशन सिंह बेदी को याद किया। एक्टर अंगद सिंह बेदी अपने पिता को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “आज की शाम एक सेलिब्रेशन है, जो हमने अपने पिता के जन्मदिन के अवसर पर रखी है। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान प्लेयरों ने शिरकत की और उन्हें याद किया।”

उन्होंने कहा, “मैं आज बहुत ही इमोशनल हूं और अपने पिता को याद कर रहा हूं। मुझे बहुत खुशी है कि पिता की श्रद्धांजलि सभा में उनके पुराने साथी भी उन्हें याद करने के लिए आए हैं।”

वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने दिवंगत क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी की श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “मैं यह कहना चाहूंगी कि आज मेरे पिता का जन्मदिन है। कोई ऐसा दिन नहीं होता है, जब हमें उनकी याद नहीं आती है। आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है और हम उन्हें याद कर रहे हैं। इस अवसर पर हम उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं और उनको याद करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।”

उन्होंने कहा, “इस श्रद्धांजलि सभा में कई क्रिकेटर भी शामिल हुए। आज हम सभी लोग बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि देंगे और उनके यादगार लम्हों को याद करेंगे।”

बता दें कि बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को हुआ था। उन्होंने 1966 से 1979 तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला। उन्होंने कुल 67 टेस्ट खेले और 266 विकेट लिए। उन्हें साल 1970 में पद्म श्री पुरस्कार और 2004 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।

Leave feedback about this

  • Service