N1Live National तृणमूल सांसद साकेत गोखले ने अरविंद केजरीवाल के इशारे पर रुकवाया माता का जागरण : आदेश गुप्ता
National

तृणमूल सांसद साकेत गोखले ने अरविंद केजरीवाल के इशारे पर रुकवाया माता का जागरण : आदेश गुप्ता

Trinamool MP Saket Gokhale stopped Mata's Jagran at the behest of Arvind Kejriwal: Adesh Gupta

नई दिल्ली, 10 नवंबर । दिल्ली के भाजपा विधायक आदेश गुप्ता ने रविवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले ने अरविंद केजरीवाल की शह पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में माता के जागरण को रोकने का काम किया है।

भाजपा विधायक आदेश गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “पिछले 23 साल से यहां जागरण हो रहा है। पहले इसे कभी किसी ने नहीं रुकवाया और हमेशा ही बहुत अच्छे माहौल में जागरण का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन 24वें साल में जब इस जागरण का आयोजन हो रहा था तो आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के इशारे पर तृणमूल के सांसद साकेत गोखले ने इस जागरण को रुकवाया। इन दोनों ही पार्टियों की बहुत दोस्ती है, जिसने अपनी बाबरी और तुगलकी मानसिकता को जाहिर कर दी है।”

उन्होंने आगे कहा, “उनकी सनातन और हिंदू विरोधी मानसिकता उजागर हुई है, यहां की जनता और श्रद्धालुओं में बहुत गुस्सा है। इसलिए हमने तय किया है कि आगामी 17 नवंबर को यहां जागरण करेंगे और मैं अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और टीएमसी के नेताओं को चुनौती देता हूं कि 17 नवंबर को जागरण होगा और कोई उसे रोककर दिखाए।”

आदेश गुप्ता ने कहा कि हिंदू विरोधी काम के लिए यहां की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। पिछले 10 साल से केजरीवाल यहां से विधायक हैं और उनको कोई छोटे-मोटे कार्यक्रमों में भी नहीं बुलाता है। वह जबरदस्ती मंचों पर चढ़ जाते हैं, भले ही उन्हें कोई बुलाए या नहीं। उन्होंने एक धार्मिक कार्य को रुकवाया है और उन्होंने हिंदू विरोधी काम किया है, जिसके लिए यहां की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी और इसलिए “हमने नारा दिया एक हैं तो सेफ हैं”।

उन्होंने आगे कहा कि सांसद के पास जब लोग अपनी गुजारिश लेकर गए थे तो उन्होंने साउंड कम करने की बात रखी, जबकि उनकी सोसायटी यहां से दूर है और लोग कह रहे थे कि आवाज कम कर देंगे, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। जब लोग ताली बजाने लगे और कीर्तन करने लगे तो उसको भी रुकवाया गया। इस मानसिकता के खिलाफ आज लोग इकट्ठा हुए हैं।

Exit mobile version