September 17, 2025
Entertainment

लाल साड़ी में छाईं त्रिशा कर मधु, ‘बथाथा बथाथा’ गाने पर किया धमाकेदार डांस

Trisha Kar Madhu shines in red saree, dances on the song ‘Bathatha Bathatha’

भोजपुरी सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में वह अपने नए गाने ‘बथाथा बथाथा’ पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं।

वीडियो में त्रिशा कर मधु ने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहन रखी है, जो उन पर बेहद सुंदर लग रही है। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा है। कैमरे के सामने वह गाने के हर एक बोल पर बखूबी लिप्सिंक करती दिख रही हैं। साथ ही बेहतरीन डांस मूव्स भी कर रही हैं। गाने की हर एक लाइन पर उनके एक्सप्रेशन्स दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं।

त्रिशा कर ने पोस्ट के कैप्शन में गाने का नाम ‘बथाथा बथाथा’ लिखा। अगर हम बात करें ‘बथाथा बथाथा’ गाने की, तो यह एक मजेदार भोजपुरी गाना है, जिसे राकेश मिश्रा और नेहा राज ने गाया है। इसके बोल बिट्टू मिश्रा ने लिखे हैं और संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है। इस गाने में खुद त्रिशा कर मधु ने परफॉर्म किया है और वीडियो का निर्देशन पवन पाल ने किया है।

त्रिशा कर के इंस्टाग्राम वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने उन्हें ‘गॉर्जियस’ कहा, तो किसी ने उन्हें ‘ब्यूटी क्वीन’ का टैग दिया।

इससे पहले भी त्रिशा कर ने एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह भोजपुरी गाने ‘जवानी 4 दिन के’ पर लिपसिंक कर नजर आईं। इस गाने को श्रृष्टि भारती ने गाया और इसके बोल इमरान भाई ने लिखे। गाने का संगीत अंकुश कुमार ने तैयार किया है और इसे डायरेक्ट आजाद खान ने किया है। इस वीडियो को भी फैंस ने जमकर प्यार दिया।

एक्ट्रेस की बात करें तो वह ‘ए दूल्हा महाराज’, ‘कमर धके झूलअ’, ‘नदी बीचे कमरिया डोले’, ‘पहिले से जुठ बा’, ‘मन राखा मेहरारू के’ और ‘छोट बाटे लहंगा चोली’ जैसे गानों के लिए मशहूर हैं।

Leave feedback about this

  • Service