February 28, 2025
Entertainment

प्रेग्नेंसी के दौरान ट्रोल हुईं टीवी की ‘छोटी बहू’, एक्ट्रेस ने हेटर्स को दिया जवाब, कहा- टॉक्सिक

TV’s ‘Chhoti Bahu’ got trolled during pregnancy, the actress replied to the haters, said- toxic

टीवी की ‘छोटी बहू’ रूबीना दिलैक इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं। वह प्रेग्नेंसी के दौरान भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर घूमती-फिरती और मस्ती करती नजर आती हैं। नफरत करने वालों को रूबीना का जवाब.

रूबीना टीवी की स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपना स्टाइल बखूबी बरकरार रखा है. लेकिन इस वजह से वह कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. एक्ट्रेस जब भी इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर करती हैं तो लोग उस पर नेगेटिव कमेंट्स की बौछार कर देते हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने हेटर्स को बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया है.

दरअसल रुबिना ने वायरल हो रहे डायलॉग पर रील बनाई है. जिसमें वह कह रही हैं कि इतना टॉक्सिक, इतना नेगेटिव, बस जाओ जैसा लग रहा है। रील शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं कि ये उन लोगों के लिए है जो कहते हैं कि प्रेग्नेंट महिला को ये नहीं करना चाहिए, वो नहीं करना चाहिए.

रुबिना के फैंस उनकी पोस्ट पर उनका सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- बिल्कुल सही. दूसरे ने लिखा- परफेक्ट बॉस लेडी.वर्कफ्रंट की बात करें तो टीवी शो और बॉलीवुड फिल्मों के बाद अब रुबिना पंजाबी फिल्म चल भज्ज चलिये में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

Leave feedback about this

  • Service