February 2, 2025
Entertainment

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में आया ट्विस्ट, लवकेश कटारिया फिर बने ‘बाहरवाला’

Twist in ‘Bigg Boss OTT 3’, Luvkesh Kataria again becomes ‘Baharwala’

मुंबई, 10 जुलाई । ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। बिग बॉस ने उन्हें फिर से ‘बाहरवाला’ बना दिया है। उन्होंने अंडरकवर टास्क के जरिए एक घरवाले को बेघर होने से भी बचाया है।

मंगलवार को चैनल के एक प्रोमो में दिखाया गया कि लवकेश के करीबी दोस्त विशाल पांडे को पता चल जाता है कि वह बाहरवाला है। यह सच सामने आते ही बिग बॉस उन्हें घर से बेघर करने के लिए एलिमिनेशन में डाल देते हैं।

प्रोमो में बिग बॉस ने घरवालों से लवकेश को घर से बाहर निकालने के बारे में पूछा और कहा, “कौन कौन चाहता है कि लवकेश घर से बेघर हो जाएं?”

इस पर रणवीर शौरी, अरमान मलिक और चंद्रिका दीक्षित हाथ उठाते हुए दिखते है।

चैनल ने पोस्ट पर कैप्शन में लिखा, “‘बाहरवाला’ से सीधा बाहर, क्या होगा लवकेश के लिए घरवालों का फैसला?”

इस दौरान बिग बॉस सबसे ये भी पूछते हैं कि कौन चाहता है कि लव घर से बाहर न जाए, इसके जवाब में दीपक चौरसिया, विशाल पांडे, शिवानी और सना मकबूल अपना हाथ खड़ा करती हैं।

लव को बचाने के लिए सामने आए कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस चक्की पीसने का टास्क देते है और कहते है कि लव तब तक सुरक्षित रहेंगे, जब तक घर में हाथ उठाने वाले कंटेस्टेंट चक्की चलाते रहेंगे।

मेकर्स ने लव को बचाने के लिए वोटिंग लाइन भी ओपन की, इसमें लिखा था कि क्या आप लव को घर में देखना चाहते हैं या फिर उन्हें एलिमिनेट करना चाहते हैं।

वोट कर दर्शकों ने लवकेश को बचा लिया और बिग बॉस ने चुपके से लवकेश को एक मौका देकर उन्हें फिर से ‘बाहरवाला’ घोषित किया।

बाहरवाला के रूप में, लवकेश को नॉमिनेट सदस्यों यानी शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, अरमान मलिक और दीपक चौरसिया को एलिमिनेशन से बचाने का पावर दिया गया और बदले में घर के आधे राशन से हाथ धोना पड़ा।

बता दें कि शो में अब तक नीरज गोयत, पायल मलिक, पोलोमी दास और मुनीषा खटवानी एलिमिनेट हो चुके हैं।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ जियोसिनेमा पर प्रसारित होता है।

Leave feedback about this

  • Service