रांची, 29 मार्च । झारखंड के चतरा जिले की पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपए मूल्य के अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। चतरा के एसपी विकास पांडे ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चतरा-हजारीबाग जिले के सीमा क्षेत्र पर बलबल में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान तस्कर ललन दांगी को 45 किलो प्रतिबंधित अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रूपए है।
ललन दांगी की निशानदेही पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेयटोला गांव निवासी राजेंद्र दांगी के घर छापेमारी कर पांच लाख रुपए की 25 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार और एक स्कूटी भी जब्त की है।
एसपी ने कहा कि चतरा जिले में नशे के सौदागरों का नेटवर्क तोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
Leave feedback about this