रोहतक-पानीपत हाईवे पर शाहपुर गांव के पास शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान रोहतक के चांद नगर निवासी राजीव और उत्तम नगर निवासी सितेंद्र के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान रोहतक जिले के समचाना गांव निवासी सुनील के रूप में हुई है।
चांद नगर निवासी सेवानिवृत्त फौजी समी सिंह ने इसराना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा राजीव अपने दो दोस्तों सुनील व सितेंद्र के साथ रोहतक से हरिद्वार जा रहा था। रात डेढ़ बजे उसे फोन आया कि राजीव की कार का एक्सीडेंट हो गया है। रात को वह मौके पर पहुंचा तो पता चला कि लिंक रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसके बेटे की कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसके बेटे राजीव व सितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। शिकायत के बाद इसराना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।