October 13, 2025
National

मध्य प्रदेश में दो और कफ सिरप बैन : राजेंद्र शुक्ल

Two more cough syrups banned in Madhya Pradesh: Rajendra Shukla

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि राज्य में मानकों के अनुरुप नहीं पाए गए दो और कफ सिरप को पूरी तरह बैन कर दिया गया है, वहीं छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले में सरकार ने सख्त कार्रवाई की है।

राज्य के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे शुक्ला ने कहा कि छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है और इस मामले में सख्त कार्रवाई भी की गई है। शुरुआत में एक कफ सिरप कोल्ड्रिफ को बैन किया था और अब दो अन्य कफ सिरप को भी राज्य में बैन कर दिया गया है।

केंद्र सरकार के बच्चों के लिए कफ सिरप को लेकर गाइडलाइन का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप नहीं दिए जाने की है, जिस पर राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि अब कफ सिरप के ऊपर यह लिखा जाए कि यह सिर्फ चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों में उपयोग के लिए नहीं है। इस संदर्भ में सभी पीडियाट्रिक एसोसिएशन से चर्चा की गई।

उन्होंने आगे कहा कि जिस कफ सिरप के पीने से बच्चों की मौत हुई है, उस दवा की आपूर्ति सरकारी स्तर पर नहीं है, फिर भी सरकार इस बात की जांच कर रही है कि इस सिरप की बिक्री कैसे हो रही थी। दरअसल, राज्य के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में पिछले दिनों बच्चों को सर्दी, जुकाम और बुखार हुआ।

इस दौरान चिकित्सक ने कफ सिरप पर्चे पर लिखा, “इन बच्चों ने कफ सिरप पिया है जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चे गंभीर हालत में पहुंच गए और 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है और तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रभावितों के बीच पहुंचकर संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है।

राज्य के निजी नर्सिंग कॉलेज को लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं और आरोप भी लगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी कॉलेजों को मान्यता मिली नहीं और निजी कॉलेजों को मान्यता दे दी गई। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री शुक्ल ने कहा कि सबकी जांच की जा रही है; जो भी निर्धारित नियमों का पालन करेगा, उसे मान्यता मिलेगी।

आगामी समय में होने वाले बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर समाचार एजेंसी आईएएनएस और मेट्रिक्स के सर्वे पर मंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक मानस बना हुआ है, जिस प्रकार से उनके नेतृत्व में काम हो रहा है, देश की भलाई उसी में है। इसलिए चाहे जितने आरोप लगाए, लेकिन जब चुनाव होता है तो प्रधानमंत्री मोदी, एनडीए और भाजपा को देश की जनता आशीर्वाद देती है। जो सर्वे आया है वह इस बात का प्रमाण है कि भाजपा की सरकार बन रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार सही दिशा में और जनता के हित में काम कर रही है।

राहुल गांधी के आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे वोट चोरी की बातें करते हैं, मगर जनता उनके साथ नहीं है। यह अजीब तरह का बयान है उनका, ‘नाच न आवे आंगन टेढ़ा’ वाली स्थिति है। आपकी लीडरशिप में वह दम नहीं है, इसलिए जनता आप पर भरोसा नहीं कर रही है, इसलिए वोट मिलना बंद हो गया और अब इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था की हालत बुरी हो गई थी, कई राज्यों पर बीमारू राज्य के कलंक लग गए थे, तो फिर क्यों वोट दिया जाए? जब जनता वोट नहीं देती है, तो आरोप लगाए जाते हैं।

Leave feedback about this

  • Service